पुसौर
पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम पडिगांव में पीएम आवास को लेकर पंचायत भवन में एक ग्राम सभा आयोजित हुई जिसके लिये सरपंच सतनारायण प्रधान एवं सचिव हिरालाल धोबा ने हाकर के जरिये समुचे ग्राम में मुनादी कराया। आयोजित ग्राम सभा में पंचायत के सभी हितग्राही उपस्थत हुये जो अपने अपने आधार कार्ड एवं राषन कार्ड लेकर आये थे जिनका परीक्षण कराया जाकर उसे आवेदन में इन्द्राज किया गया। जानकारी के मुताविक 192 आवास प्लस में हितग्राहीयों का नाम दर्ज है जिसमें से 2 अपात्र पाये गये षेश पात्र लोगों के दस्तावेज बना कर जनपद कार्यालय भेजने की तैयारी कर ली गई है।