Home Blog जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई: ग्रामीण से लूटपाट करने वाले दो आरोपी...

जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई: ग्रामीण से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0

Quick action by Jute Mill Police: Two accused of robbing a villager arrested and sent to jail

रायगढ़ । जूटमिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस तेजी से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
घटना 16 मार्च का है, जब जिला सक्ती के ग्राम सकराली डभरा निवासी मनोज चौहान (39 वर्ष) रायगढ़ के इतवारी बाजार में सब्जी बेचने आए थे। शाम में घर लौटते समय शनि मंदिर रेलवे अंडर ब्रिज के पास रुककर पेशाब करने गए, तभी तीन बदमाशों ने उसे डरा धकमाकर पैसे मांगे और मारपीट कर उनकी जेब से 2,740 रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान बदमाश एक-दूसरे को सुभाष और सुनील नाम से पुकार रहे थे।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 78/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में एएसआई शशिदेव भोई और जूटमिल पुलिस टीम की सक्रियता से संदेहियों की धर पकड़ के लिए दबिश दी गई जिसमें संदेही सुनील महंत और सुभाष सांडे को पुलिस ने घर दबोचा गया । आरोपियों ने अपने साथी प्रकाश वैष्णव के साथ मिलकर लूटपाट को अंजाम देना बताया है ।
आरोपी सुनील देव महंत पिता आरती दास महंत उम्र 30 साल निवासी सेमराडीह थाना डभरा जिला सक्ती एवं सुभाष सांडे पिता उमेश सांडे उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 20 शहीद चौक थाना जूटमिल रायगढ़ के मेमोरेंडम पर खर्च के बाद शेष रकम 700 रूपये की जप्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल जेल भेज दिया गया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। जूटमिल पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना हो रही है।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here