Home Blog सड़क सुरक्षा की अनोखी मुहिम: रायगढ़ पुलिस ने 50 महिला समेत ढाई...

सड़क सुरक्षा की अनोखी मुहिम: रायगढ़ पुलिस ने 50 महिला समेत ढाई सौ वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

0

Unique campaign for road safety: Raigarh police distributed helmets to 250 drivers including 50 women

रायगढ़ । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें हेलमेट वितरित किए गए। इस मुहिम के तहत मंगलवार को छातामुड़ा चौक पर यातायात पुलिस ने करीब 250 वाहन चालकों, जिनमें 50 महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ज रहा है। इस मुहिम के नेतृत्वकर्ता डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह द्वारा यातायात पुलिस रायगढ़ के साथ हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया और हेलमेट की उपयोगिता समझाई।
इसी कड़ी में जिंदल फाउंडेशन के विशेष सहयोग से उपलब्ध कराए गए हेलमेट के वितरण हेतु छातामुड़ा चौंक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमें डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह, जिंदल के श्री संजीव चौहान, हेमंत वर्मा एवं यातायात पुलिस और जिंदल फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित होकर हेलमेट का वितरण किया गया । डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और हाईवे पर नियमित रूप से वाहनों की जांच और कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों को जागरूक करने और निशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराने की मुहिम चला रही है, जिसमें स्थानीय उद्योगों और एनजीओ का भी सहयोग मिल रहा है।
यातायात पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा। रायगढ़ पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश दे रहा है और वाहन चालकों को जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने की प्रेरणा दे रहा है।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here