Home छत्तीसगढ़ विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में अन्वेषन और रचनात्मकता का विकास...

विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में अन्वेषन और रचनात्मकता का विकास होता है….एल पी पाण्डे

0

 

जांजगीर चांपा -शापूमा तागा मे विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में अन्वेषन और रचनात्मकता का विकास होता है उनके सोचने- समझने की शक्ति का भी विकास होता है इसीलिए ऐसे आयोजन में ना सिर्फ बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए, बल्कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे मेलों या आयोजनों में जरूर लाना चाहिए उक्त बातें शासकीय मिडिल स्कूल तागा के प्रधान पाठक एल पी पाण्डेय ने विज्ञान मेले मे मिडिल स्कूल तागा के बच्चो की तारीफ करते हुए कहा शिक्षिका शारदा थवाईत ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर हमारे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास में मदद किया जा रहा है। शा पूमा तागा के शिक्षक नन्दलाल साहू ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के प्रदर्शनी को सराहा। मेले में कक्षा छठवी से आठवीं तक विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित कर प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने मॉडल प्रदर्शित कर जल सरंक्षण का महत्व समझाते हुए जल ही अमृत है, इससे बचाएं रखने का संदेश दिया। अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रविशंकर कौशिक आर एन खरे विवेक पाटले अनुभव तिवारी आर शर्मा अपराजिता सिंह रूखमणी पाण्डेय अनामिका तिवारी डाली साहू द्रौपदी मानिकपुरी बसंत मरकाम के साथ बच्चों में मयंक दास, दिव्या,सानिया साहू कक्षा सातवी ,कक्षा आठवी से चन्द्रहास रौशन कक्षा आठवी का माँडल सराहनीय रहा

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here