पुसौर
विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर में धरती कहे पुकार के, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, विकसित भारत संकल्प के सामुहिक षपथ सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अंष रहे हैं। छिछोर उमरिया में आयोजित उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय आंगनबाडी सुपरवाईजर एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सुश्री पी चैहान ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें मंचासीन अतिथियों में मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र जेना, वरिश्ठ भाजपेई श्रवण प्रधान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईष्वर गुप्ता सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर करते हुये अपने अपने सुविचार लिखे जिसमें उपस्थित सभी लोगों का ध्यान केन्द्रीत रहा। यहां के सरपंच चंद्रमा लक्ष्मण सिदार, सचिव मुरली गुप्ता, उप सरपंच विसंभर भोय सहित समुचे पदाधिकारियों के व्यवस्था कार्यक्रम की षुरूआत हुई जिसमें सर्वप्रथम मां भारती के तैलीय प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई एवं स्वागत के बाद मचासीन अतिथियों ने अपने अपने उदबोधन प्रस्तुत किये। लगे हुये सरकारी स्टालों में से एक ग्रामीण बैंक बडेभंडार का भी रहा जहां षाखा प्रबंधक अखिलेष पाण्डेय तैनात रहे। यहां पंडा पटवारी ने जाति आय निवास एवं भूमिहीन प्रमाण पत्र जारी किये। पषुपालन विभाग में एव्हीएफओ स्मीता मिश्रा ने किसानों को उनके मवेषियों के लिये दवा वितरण किये। स्वास्थ्य विभाग ने 200 ओपीडी एवं 40 सिकल सेल परीक्षण किये। उक्त षिविर में यहां के पूर्व सचिव मोहन वैश्णव पर ग्रामवासियों ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे यहां षौचालय निर्माण में इसके द्वारा भर्रासाही किया गया है जिसकी जांच किया जाये। उल्लेखनीय है कि आईसीडीएस स्टाल में सुपरवाईजर पी चैहान एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टु ईट फुड से बनाये गये डीस का प्रदर्षन आये हुये षिविर में सम्मिलित लोगो को आकर्शित करने के लिये काफी था जिसे षिविर के अंत सभी को वितरण किये गये। समुचे कार्यक्रम का संचालन प्रेम गुप्ता द्वारा किया गया जिससे सभी कार्यक्रम कडी से कडी जुडे रहे।