Two girls died by drowning in Pachdhari, police engaged in investigation
पचधारी डेम में डूबकर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों बच्चियां विनोबा नगर के बताई जा रही है, पहली बच्ची का नाम बिंदिया उम्र 19 साल तो दूसरी बच्ची का नाम अंजली उम्र 13 साल बताया जा रहा है।
दोनो डेड बॉडी को पीएम के लिए जिला हस्पताल भेजवा दिया गया है। मामले की जांच चक्रधरनगर पुलिस कर रही है।
Ro.No - 13207/159



