Camps were organized in all four blocks and hundreds of beneficiaries including Divyangjan and senior citizens were benefited
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला बीजापुर अंतर्गत जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण एवं जनपद पंचायत के समन्वय पश्चात 10, 12, 19 एवं 21 मार्च 2025 क्रमशः जनपद पंचायत भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ एवं बीजापुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 401 लोगों ने पंजीयन कराया, एवं 260 लोगों को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें 185 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी कर संबंधितों को प्रदाय किया गया। साथ ही 44 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत से कम दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। 31 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को रिफर चिकित्सक द्वारा किया गया। उक्त शिविर में 185 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को समाज कल्याण के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे- पेंशन योजना कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, छात्रवृत्ति योजना, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना एवं विवाह प्रोत्साहन योजना को पात्रता एवं नियमानुसार लाभ प्रदाय किया जायेगा। साथ ही अन्य विभाग के योजनाओं से पात्रता एवं नियमानुसार लाभान्वित होगें। उक्त शिविर में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कई दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। उक्त शिविर में जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सकगण, उप संचालक समाज कल्याण जिला, संबंधित एस.डी.एम. एवं सी.ई.ओं के गरिमामय उपस्थिति में चिन्हांकन /मूल्यांकन शिविर सम्पन्न हुआ। आवश्यकतानुसार इस प्रकार की शिविर भविष्य में भी आयोजित किये जायेगें। ताकि छूटे हुए दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा सके एवं शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उक्त जानकारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई है।


