SDM Jageshwar Kaushal inspected the public facilities camp in the highly sensitive area Mudwendi
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देशन में अंदरूनी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जनसुविधा शिविर का आयोजन कर आधार, आयुष्मान, बैंक खाता सहित विभिन्न व्यक्तिमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को जोड़कर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य शिविर के माध्यम से लगातार किया जा रहा है।
बीजापुर के सुदर क्षेत्र मुदवेंडी में आयोजित जनसुविधा का एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल द्वारा औचक निरीक्षण कर शिविर में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए ग्रामीणों के महत्वपूर्ण दस्तावेज सुगमतापूर्वक बनाने को कहा गया।
Ro.No - 13207/159



