Home छत्तीसगढ़ नावापारा ब और बाराडोली का एक साथ संकल्प शिविर

नावापारा ब और बाराडोली का एक साथ संकल्प शिविर

0

पुसौर
क्षेत्रीयता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुये कहीं कहीं और कभी कभी 2 ग्राम पंचायतों का एक साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर का आयोजन जिला प्रषासन के निर्देष एवं पुसौर जनपद के मार्गदर्षन में होता रहा है। इसी परिपेक्ष्य में ग्राम पंचायत नावापारा ब और बाराडोली पंचायत का संयुक्त षिविर ग्राम बारडोली में हुआ जिसमें नावापारा ब के सरपंच एवं पुर्व जनपद अध्यक्ष नित्यानंद भोय, सचिव राजेष बारीक सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासी तथा बाराडोली पंचायत के सरपंच धनमाली परमेष्वर सा, सचिव परमेष्वर मैत्री सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से षिविर प्रारंभ हुआ जहां सरकारी स्टाल मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी में मण्डल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता रहे। मंच में अन्य अतिथियों में भाजपा नेता श्रवण प्रधान विद्यानंद प्रधान, सुरेन्द्र जेना, पुरंदर चैहान आदि रहे। जानकारी के मुताविक स्टाल में आवेदकों की संख्या कम रही चूंकि ज्यादातर जरूरतों को उक्त पंचायतों द्वारा पहले से पुरा किया जा चुका है। उक्त कार्यक्रम में बेटी हूं तारा बनूंगी और सहारा बनूंगी का सास्कृतिक कार्यक्रम लोगों के लिये लोक लुभावन रहा। जो बेटी बचाव बेटी पढाओ के मार्ग को प्रषस्त करने में मददगार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here