Former MLA Hriday Ram Rathiya demanded reconstruction of dilapidated police staff quarter of Lailunga police station.
लैलूंगा, आप पाठक गणों को बताना जरूरी होगा कि लैलूंगा नगर पंचायत में आज जो थाना है उसकी स्थापना अंग्रेज शासनकाल में हुई थी देश की आजादी के बाद इस थाने के भवन का तो नव निर्माण हो गया परंतु थाना परिसर के अंदर पुराने स्टाफ क्वार्टर हैं वह पूरी तरह से जर्जर हो गए हैंऔर लंबे समय से केवल मरम्मत के सहारे से चल रहे हैं लेकिन गौर करने वाली बात तो है कि अब मरम्मत के लायक भी नहीं रह गए हैं ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मचारियों को आवासीय कॉलोनी में किराए का क्वार्टर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है यहां का पुलिस स्टाफ आवासीय क्वार्टर की समस्याओं से जूझ रहे हैं 12 जनवरी को पूर्व विधायक हदय राम राठीया थाना पहुंचे तो वहां के पुलिस क्वार्टर की जर्जरता को दिखा तो उन्होंने कहा कि मैं तत्काल संवेदनशील जिला कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान से पुलिस स्टाफ क्वार्टर के पुनर्निर्माण की मांग करूंगा मुझे आशा और विश्वास है कि संवेदनशील अधिकारियों के द्वारा जल्द ही इसके लिए कुछ पहल की जाएगी और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया जाएगा जिससे आप लोग को इस समस्या राहत मिलेगी और पुलिस कर्मियों को किराए का क्वार्टर लेना नहीं पड़ेगा