Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय युवा दिवस प्रधानमंत्री ने युवाओं को दिया संदेश, स्वामी विवेकानंद के...

राष्ट्रीय युवा दिवस प्रधानमंत्री ने युवाओं को दिया संदेश, स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को आत्मसात कर कर्तव्य पथ पर डटे रहें सफलता निश्चित मिलेगी -कलेक्टर पाण्डेय

0

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है। इसी कड़ी में बीजापुर शहर के शहीद वेंकटराव महाविद्यालय और नया बस स्टैण्ड में कार्यक्रम आयोजित जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम से देश भर के युवाओं से वर्चुअल जुड़ कर देश के महापुरूष स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से युवाओं को अवगत कराते हुए उनके सिद्धांतों, आदर्शों पर चलकर नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने भारत को विकसीत राष्ट्र बनाने और एक नई ऊचाई पर ले जाने युवाओं से आहवान किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करने हुऐ कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने स्वामी विवेकानंदजी के आदर्शों को आत्मसात कर कर्तव्य पथ पर निरंतर डटे रहें सफलता निश्चित मिलेगी, कलेक्टर पाण्डेय ने कहा स्वामी विवेकानंद का दर्शन केवल आध्यात्मिक तक ही सीमित नही था। सांस्कृतिक वैभव के साथ-साथ देश की औद्यौगिकरण आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए अनुकरणीय पहल किए स्वामी विवेकानंद एवं जमशेद टाटा के विदेश यात्रा के दौरान विवेकानंद द्वारा जमशेद टाटा को दिए गए सुझाव जिसमें स्वामी विवेकानंद ने देश को विज्ञान और तकनीक का सहारा लेते हुए स्वदेशी ज्ञान व कौशल के जरिए देश का आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। जमशेद टाटा ने स्वामी तकनीक, अर्थशास्त्र उद्योग और खनिजों के संबंध में गहरी जानकारी से प्रभावित हुऐ और उनके सलाह पर प्रतिष्ठित टाटा स्टील कंपनी की बुनियादी जमशेदपुर शहर में रखी। कलेक्टर पाण्डेय ने महाविद्यालय के छात्रों, युवाओं को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने और देश के महान संत एवं महापुरूषों की जीवनी को पढ़ने उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। राष्ट्रीय युवा दिवस पर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम का आयोजन- राष्ट्रीय युवा दिवस पर शहीद वेंकटराव महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, निबंध, चित्रकला एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहर प्रस्तुति दी गई, कलेक्टर ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Ro No - 13028/44

 

मतदान जागरूकता अभियान अर्न्तगत कार्यक्रम में मताधिकार का प्रयोग करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अमरनाथ साहू, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर नारायण गवेल सहित गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here