A fierce encounter broke out between Maoists and security forces in the Ghamandi Para forest of Abujhmad region.
पुलिस को भारी पड़ता देख हथियार छोड़कर जान बचाकर भागे माओवादी।



नारायणपुर:-नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 25/03/2025 को नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर अबूझमाड़ क्षेत्र घमंडीपारा, पदमकोट, नेलांगूर में रवाना हुई थी।अभियान के दौरान दिनांक 27.03.2025 के लगभग प्रातः 7ः00 से 9ः30 बजे के बीच घमंडीपारा के जंगल, पहाड़ में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर माओवादी हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर भागे गये।
फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टास्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल में 1 नग एसएलआर रायफल एवं अन्य नक्सली सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुआ।
घटना स्थल में खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में संख्या में अन्य माओवादियों के घायल अथवा मारे जाने की प्रबल संभावना है। उक्त घटना पर थाना कोहकामेटा में धारा 191(2),191(3), 190, 109, 61(2), बी.एन.एस. 25 27 आर्म्स एक्ट10, 13(1), 16, 18, 20, 38(2), 39(2) का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
बरामद सामग्री
1- एसएलआर रायफल – 1 नग।
2- एसएलआर जिंदा कारतूस – 12 नग।
3- एसएलआर मैग्जीन- 1 नग।
4- नक्सली पिट्ठू – 1 नग ।
5- वॉकी टॉकी -1 नग।
6- रेडियो -1 नग।
7- गढ़चिरौली जिल्हा नामक नक्शा-1 नग।
8- नक्सली साहित्य – 6 नग।
9- मेडिकल सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।