Home छत्तीसगढ़ अशिक्षित शाला त्यागी किशोरियों को किया जा रहा शिक्षित

अशिक्षित शाला त्यागी किशोरियों को किया जा रहा शिक्षित

0

 

 

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले में विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। जिले के सभी विकासखण्डों के गांवों जिसमें गंगालूर, पदेड़ा, पालनार, मेटापाल, उस्कालेड, पेगड़ापल्ली, कांदला, इलमिड़ी, लकांपल्ली, पुतकेल, पुसबाका, सेमलडोडी, तिम्मापुर, कोशलनार 1, मिरतुर 1, मिरतुर 2 हुर्रेपाल, बेचापाल, कोडोली एवं फरसेगढ़ के आंगनबाडी केन्द्रों में अशिक्षित शाला त्यागी किशोरियों को बीजादूतीर स्वयं सेवकों के द्वारा अक्षर ज्ञान एवं शिक्षा से जोड़ा जा रहा है इस हेतु बीजादूतीर स्वयं सेवकों को स्लेट, चाक और ब्लैक बोर्ड चार्ट उपलब्ध कराया गया है। ताकि किशोरी अक्षर ज्ञान प्राप्त कर साक्षर हो सके। साथ ही किशोरियों को शिक्षा के साथ ही साथ पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण, खानपान व्यवहार के संबंध में भी साक्षर किया जाकर ताकि व्यापक व्यवहार परिवर्तन अपने एवं अपने घर में कर सके। इस कार्य में बीजादूतीर स्वयं सेवको का अभूत पूर्वक योगदान दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here