Home छत्तीसगढ़ थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच...

थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ एक लाख का इनामी नक्सली ढेर

0

 

 

Ro No - 13028/44

मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद ।

बीजापुर@प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने दिया जानकारी जिले में दिनांक 11/01/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । सर्च अभियान के दौरान पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जनमिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम ऊर्फ सोमलू को मार गिराने मे पुलिस को सफलता मिली, मुठभेड़ में 3-4 अन्य माओवादियों के घायल होने की प्रबल संभावना है । मारे गये माओवादी के विरूद्ध छ0ग0 शासन की आत्म-समर्पण एवं ईनाम नीति के तहत 1.00 लाख का ईनाम घोषित है, उक्त माओवादी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30.00 हजार एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10.00 हजार का ईनाम उद्घोषित है । उल्लेखनीय है कि उक्त माओवादी द्वारा एक ही परिवार के पिता को माह अप्रेल 2023 एवं मां – बेटी को माह अगस्त 2023 में अपहरण कर हत्या उपरान्त शव का नदी में बहा दिया था । मारे गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण की धाराओं में 04 अपराध पंजीबद्ध है जो वर्तमान में विवेचना में लंबित है । इसके अलवा हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, विस्फोट आदि मामलों में न्यायालय द्वारा जारी 04 स्थाई वारंट लंबित है । क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here