Home छत्तीसगढ़ विवेकानन्द बनने के लिए उनके आदर्शो पर चलना जरूरी – सुमनलता यादव

विवेकानन्द बनने के लिए उनके आदर्शो पर चलना जरूरी – सुमनलता यादव

0

कोसला स्कूल में मनाया गया युवा दिवस

जांजगीर चांपा। युवा दिवस के अवसर पर शाउमा कोसला पामगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य पर बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विस्तार से बतलाया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया ततपश्चात जिलासँगठन आयुक्त गाइड सुमनलता यादव के द्वारा स्वामी विवेकानंद को अपने रोल माडल की तरह मान कर उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना और बुरी आदतों पर ध्यान न देते हुए देश का अच्छा नागरिक बनने की बात कही गई विद्यालय के प्रचार्य बी पी एस बंजारे के द्वारा निरन्तर प्रयास करते हुए विवेकानन्द जी के आदर्शों पर चलने की बात कही स्वामी विवेकान्नद की जयंती पर निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।ततपश्चात बच्चो के मोबाईल में सभी बच्चों का परीक्षा में चर्चा पर पंजीयन भी कराया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण सीमा वानी, प्रियंका थवाईत, शैलेष रवानी, डी दिनकर,शांतनु श्रीवास, पी के दिव्य,एल पी यादव,शैलेंद्र श्रीवास, बी के टण्डन,तुषार साहू,केशरी किरण आदि उपस्थित रहे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here