Home Blog घुघुआ पंचायत में प्रारंभ नहीं हो पाया जल जीवन मिषन

घुघुआ पंचायत में प्रारंभ नहीं हो पाया जल जीवन मिषन

0

Jal Jeevan Mission could not be started in Ghughua Panchayat

पुसौर / खरसिया विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुघुआ में जल जीवन मिषन के तहत बनाये जा रहे पानी टंकी व बोर खनन का कार्य पिछले एक साल से प्रारंभ हो चुका है जहां अभी केवल पील्लर ही खडा हो पाया है इसके लिये पुर्व पंचायत प्रबंधन ने कई बार उच्चाधिकारियों को आगाह किया था कि गर्मी के दिनों में कम से कम बन जाये लेकिन यह नहीं बन पाया और वर्तमान नये पंचायत प्रबंधन प्रमुख डिलेष्वरी जगन्नाथ चैहान के सामने यह परेषानी का सबब बन चुका है चूंकि अभी सचिवों का हडताल चल रहा है और राषि आहरण किये बगैर नलकुप खनन नहीं किया जा सकता इसके बावजुद भी सरपंच डिलेष्वरी जगन्नाथ चैहान और उसके परिवार जनों ने मिलकर घुघुवा तोरना दोनों ग्राम में अपनी निजी व्यवस्था के तहत पानी वितरण की व्यवस्था देकर लोगों को पानी के परेषानी से बचाने में कामयाब हैं इसमें इन्हौने नदी से निस्तार हेतु पानी सप्लाई कर रहे है और पेय जल के लिये निजी बोर से। ज्ञात हो कि घुघुआ में केवल एक ही तालाब है जहां लोग नहाते हैं जो समुचे लोगों को पर्याप्त नहीं होता इसलिये सुखे नदी के सतह को खोद कर पझरे पानी को टुल्लु के जरिये सप्लाई दी जा रही है।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here