Home Blog  रामनवमी पर्व पर निगम कर्मचारी और ठेकेदार संघ ने लगाई सेवा स्टॉल

 रामनवमी पर्व पर निगम कर्मचारी और ठेकेदार संघ ने लगाई सेवा स्टॉल

0

Corporation employees and contractor union set up a service stall on Ram Navami festival

ककड़ी एवं शरबत वितरण कर की गई लोगों की सेवा

Ro.No - 13207/159

रायगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम कर्मचारी अधिकारी एवं ठेकेदार संघ द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर शरबत की स्टाल लगाई गई थी, जिसमें शोभायात्रा के अंतिम तक लोगों को पानी, शरबत, नमक मसाला लगाकर ककड़ी, चॉकलेट, पेप्सी वितरण कर सेवा की गई।

निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री अनिल वाजपेई एवं निगम ठेकेदार संघ अध्यक्ष श्री अनिल डालमिया के नेतृत्व में पिछले 14 वर्षों से रामनवमी पर्व के शोभायात्रा में शामिल लोगों की सेवा की जाती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरीशंकर मंदिर स्थित आयुक्त बंगले के सामने नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार के सहयोग से स्टॉल लगाई गई थी जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों को रूह अफजा शरबत, नामक मसाला लगाकर ककड़ी,पानी चॉकलेट, पेप्सी का वितरण किया गया। शोभा यात्रा के लिए करीब 4200 लीटर शरबत और 1200 लीटर पानी, 40 बोरी पानी पाउच, 5 क्विंटल ककड़ी, 20 हजार से ज्यादा पीस चॉकलेट, 10 हजार से ज्यादा पेप्सी की व्यवस्था की गई थी। स्टाल में शोभायात्रा के शुरू होने से लेकर समापन होने तक 11 बजे रात तक स्टाल में रखे सामग्री का वितरण कर सेवा किया गया। सामग्री वितरण के अनुमान के अनुसार शोभायात्रा में शामिल 20 हजार से ज्यादा लोगों ने स्टाल पर पहुंच कर सेवा का आनंद लिया। निगम के सेवा स्टाल पर निगम कार्यालय अधीक्षक राम नारायण पटेल, अनिल वैध, शिव यादव, लिपिक मयंक सिंह, रामबाबू यादव, अमरजीत सिंग विर्दी, विद्या बरेठ, संजय यादव, लखन यादव, अरविंद द्विवेदी, उत्तम सिंह, उमाकांत दुबे, खूबचंद चौधरी, श्रीनिवास द्विवेदी, अमित यादव, गीता देवांगन, लोकेश्वरी बैरागी, जल विभाग के कर्मचारी ठेकेदार संघ के अखिलेश जगतरामका, फिरत जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, आनंद केडिया, विशाल जैन, रमेश थवाईत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here