First phase of Sushasan Tihar from 8th April
रायगढ़। शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 आयोजन किया जाएगा। इसका प्रथम चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होगा जिसमें निगम कार्यालय में शासन की योजनाओं एवं मांग व शिकायत से संबंधित आवेदन नागरिकों से लिए जाएंगे।
शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने सुशासन तिहर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित होगा। प्रथम चरण में सुबह 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक निगम कार्यालय में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं मांग व शिकायत से संबंधित निगम क्षेत्र के निवासियों से आवेदन लिए जाएंगे। इसी तरह शासन की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता हैं। द्वितीय चरण में प्नागरिकों एवं हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों का विभाग प्रमुख निराकरण कर शिविर आयोजित करेंगे। इसी तरह तृतीय चरण में 5 से 30 मई 2025 तक शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन कर नागरिकों से आवेदन पत्र लेने के साथ त्वरित निराकरण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र के निवासियों से सुशासन तिहर 2025 में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने एवं आवेदन करने की अपील की गई है।


