A massive health camp was organised in the district court premises, 890 people took benefit of the health camp.
रायगढ़ / प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रात: 10.30 बजे जिला न्यायालय परिसर में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय डॉ. दिनेश पटेल के सानिध्य एवं सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायालय परिसर से कुल 890 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा जिला जेल रायगढ़ में महिला एवं पुरूष बंदियों को मिलाकर कुल 250 अभिरक्षाधीन बंदी लाभान्वित हुए।



स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन सहित जिला चिकित्सालय के अतिथि चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य मजिस्ट्रेट सहित जिला अधिवक्ता संघ, रायगढ के अध्यक्ष श्री लालमणि त्रिपाठी एवं अन्य अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल रायगढ़ एवं जिला चिकित्सालय के भेषज विशेषज्ञ डॉ अनिल जगत, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश पटेल एवं राजकुमार गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ श्री अभिषेक अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती उपमा पटेल, चिकित्साधिकारी श्रीमती डॉ पूजा अग्रवाल, दंत चिकित्सक श्री मुस्ताफा हिरानी, फिजियो थेरेपिस्ट श्री सिद्धार्थ सिन्हा, फार्मासिस्ट श्री भावेश कुमार गबेल सहित जिला न्यायालय रायगढ़ में प्रतिदिन प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक में सेवारत डॉक्टर श्रीमती कौशिल्या देवांगन उपस्थित रहे। चिकित्सा विभाग के वाहन चालक श्री तुलसीराम चौहान एवं बॉड ब्वाय श्री उमेश कुमार पण्डा भी उपस्थित रहे।
जिला न्यायालय में आयोजित उक्त वृहद स्वास्थ्य शिविर में श्री जितेन्द्र कुमार जैन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय द्वारा सभा को उद्बोधित करते हुए, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करने हेतु प्रेरित करते हुए, उपस्थित जनों को शुभकामना संदेश दिया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जगह-जगह हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। जहॉ न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस कौसिल, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पेशी में आये पक्षकारगण एवं अन्य आमजनों के द्वारा आज शिविर में उपस्थित मेडिकल क्षेत्र में पारंगत विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श एवं शारीरिक जॉच कराते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, जिला जेल रायगढ़ के पुरूष एवं महिला बैरक में पृथक-पृथक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जहॉ अभिरक्षाधीन बंदियों के द्वारा अपना शारीरिक जॉच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया गया। आयोजित उपरोक्त स्वास्थ्य शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार ने बंदियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश प्रसारित कर प्रति तिमाही में जिला जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाये जाने हेतु बंदियों को जागरूक किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, जिला मुख्यालय रायगढ़ के न्यायालयीन परिसर सहित तहसील सारंगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, खरसिया, भटगांव एवं बिलाईगढ़ में भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।