Home Blog तोलगे सड़क को लेकर विद्यावती सिदार बेहद गंभीर एवं चिंतित

तोलगे सड़क को लेकर विद्यावती सिदार बेहद गंभीर एवं चिंतित

0

Vidyavati Sidar is very serious and worried about the Tolge road

सतीश शुक्ला लैलूँगा
लैलूँगा, तोलगे सड़क की जर्जर हालत को लेकर विधायक विद्यावती सिदार शुरू से ही बेहद गंभीर हैं उनका कहना है कि मैं वहां के ग्रामीणों की व्यथा को समझ सकती हूं एक लंबे समय से सड़क की हालत जर्जर है
विधायक बनते ही प्रथम जन समस्या निवारण शिविर तोलगे में सड़क के निर्माण को लेकर मांग उठाया था
छत्तीसगढ़ सरकार के बनते ही लैलूंगा ब्लॉक के तोलगे ग्राम पंचायत में जन समस्या शिविर का आयोजन किया गया था उसमें विधायक विद्यावती सिदार ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके पुरजोर तरीके से प्रशासन से इस सड़क के निर्माण का मांग उठाया था मंच में संबोधन के दौरान भी उन्होंने बार-बार जिला प्रशासन को तकाया था कि इस रोड की हालत जर्जर है और लंबे समय से ग्रामीण परेशान है मैं छत्तीसगढ़ सरकार एवं जिला कलेक्टर से यह मांग करती हूं कि तत्काल आप लोग इस जर्जर सड़क जो विकट समस्या है शासन से पत्राचार कर आप लोग जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण करें जिससे जनता को आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सके

Ro.No - 13207/159

तोलगें की जर्जर सड़क को लेकर क्या कहती है विद्यावती सिदार

मेरे विधानसभा लैलूंगा के तोलगे केसला मार्ग की जर्जर सड़क को लेकर मैं बहुत ही संवेदनशील हूं और जैसे ही मैं विधायक बनी हूं लगातार इसके विषय में पत्राचार कर रही हूं मांग उठा रही हूं ग्रामीणों के साथ बैठकर कर रही हूं जनता को विश्वास दिला रही हूं कि बहुत जल्दी इस गम्भीर विषय को लेकर शासन स्तर तक लेकर जाऊंगी

तोलगे सड़क के निर्माण को लेकर मैं पदयात्रा एवं आमरण अनशन तक करूंगी

श्री मति सिदार ने कहा कि अगर समय रहते सड़क निर्माण का कार्य को स्वीकृति कर कार्य चालू नहीं हुआ तो इसके लिए मैं बहुत जल्द पदयात्रा एवं आमरण अनशन करूंगी

राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद से भी सहयोग की मांग करती हूं

मैं अपने क्षेत्र के दोनों सांसदों से भी इस विकट समस्या के लिए सहयोग की मांग करती हूं अगर आप लोग सहयोग करोगे तो क्षेत्र की जनता को बहुत जल्दी ही एक नए रोड की सौगात मिलेगी जिससे उनको एक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में हम जनप्रतिनिधियों का एक बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here