Home Blog गिरसा से किसडा रोड निर्माण का भूमि पूजन ज. स .पुष्पा साहू...

गिरसा से किसडा रोड निर्माण का भूमि पूजन ज. स .पुष्पा साहू के द्वारा किया गया

0

धोबनी – गिरसा से किसड़ा रोड निर्माण का भूमि पूजन जनपद सदस्य पुष्पा प्रदीप साहू के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा इस रोड को बनाया गया था। बीते दो वर्षों से रोड पूरी तरह से जर्जर हो चका था। अब रोड को डामरीकरण करने से आम राहगीरों को राहत मिलेगा।
रोड भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तेंदुदहरा सरपंच श्रीमती रिकी अग्रेश्वर केशवानी, पीपरभवना सरपंच श्रीमती बसंती चौहान, बेंगपाली सरपंच राजू साहू, दुरुग सरपंच प्रतिनिधि जवाहिर सिदार, घोघरा सरपंच नरसिंह, चौकी प्रभारी संजय नायक , माखन साहू ,नूतन पटेल , गुहा पटेल , मिथलेश महिलाने, चक्रधर महिलाने,छवि महिलाने, प्रदीप महिलाने, जीवन साहू,, मंशा साहू ,गोविंद शर्मा एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here