Booth Chalo campaign under the leadership of Mandal President Sandeep Panda
पुसौर / भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में बूथ चलो अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत गढ़ उमरिया के पोलिंग बूथ क्रमांक 158 एवं 159 में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार के तरफ से किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया और पंचायत भवन में सुशासन दिवस के तहत लोगों की समस्याओं को सुनने का भी कार्य किया गया साथ ही गांव के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता भी किया गया एवं आवास एवं महतारी वंदन के हितग्राहियों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को विस्तार करने का आग्रह किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़ उमरिया के सरपंच नित्यानंद यादव, मंडल अध्यक्ष संदीप पंडा जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आदरणीय डोल नारायण नायक जी की उपस्थिति रही साथ ही गांव के वरिष्ठ कार्य कर्ताओं में अमित श्रीवास जी भुनेश्वर जी सिद्धार्थ जी मीत राम जी साई राज जी राजेश जी जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा श्री मनोज केदार नायक जी रामभरोश जी इत्यादि कार्यकर्ताओं की गरिमा मय उपस्थिति रही।


