*माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन समय-सीमा के पहले किया गया पूर्ण*
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के कापियों के मूल्यांकन हेतु तय किए गए समय-सीमा 17 अप्रैल 2025 के तीन दिन पहले ही मूल्यांकन कार्य कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.वेंकट राव के निरीक्षण में पूर्ण कर लिया गया है।



ज्ञात हो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं विगत माह मार्च 2025 में संपन्न कर ली गई थी। परीक्षा कापियों के मूल्यांकन का कार्य 26 मार्च 2025 से प्रथम चरण का प्रारंभ कर उसे 10 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करना था एवं द्वितीय चरण का कार्य 04 अप्रैल से प्रारंभ कर 17 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करना था। इसके लिये रायगढ़ जिले में दो मूल्यांकन केंद्र शासकीय जूटमिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। मूल्यांकन केंद्र शासकीय जूटमिल उच्चतर माध्यमिक शाला रायगढ़ में कक्षा 10वी की 53,829 एवं कक्षा 12वी की 31,369 कुल 85,198 उत्तरपुस्तिका एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में कक्षा 10वी की 44,943 एवं कक्षा 12 वी की 24,305 कुल 69248 उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन हेतु प्राप्त हुई थी। जिसको मूल्यांकन केंद्रों को 17 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश मण्डल द्वारा दिये गए थे।
मूल्यांकन केन्द्राधिकारी जूटमिल संतोष चंद्रा और कन्या शाला विजय तिर्की के द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर तय समय के तीन दिन पूर्व दिनांक 14 अप्रैल 2025 को जिले को प्राप्त कक्षा 10वीं की 85,198 एवं 12वी की 69,248 कुल 1,54,446 कापियों मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। इसका प्रमुख कारण मूल्यांकनकर्ता को प्रारम्भ से ही केंद्र में उपस्थित होने एवं अवकाश के दिनों में भी निरन्तर मूल्यांकन कार्य जारी रखने के कारण सम्भव हो पाया है। मूल्यांकन केंद्रों में सतत निरीक्षण, केंद्रों में मूल्यांकनकर्ता की नियमित उपस्थिति, मूल्यांकन को समय-सीमा में पूरा कर रिपोर्ट को समय-सीमा भेजने के लिये जिला से जूटमिल केंद्र हेतु भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा और कन्या शाला हेतु भूपेंद्र पटेल एपीसी समग्र शिक्षा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।