घायलों के उचित उपचार व सहायता के दिये निर्देश
MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़। भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने जनकपुर के मनेन्द्रगढ़ तिराहे में बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। विधायक रेणुका सिंह नें कलेक्टर से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी ली और घायलों के उचित उपचार और सहायता के निर्देश दिए है।
कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनकपुर में चिकित्सा व्यवस्था पर नजर रखे हुये है। जिले से भी चिकित्सा टीम भेजी गई है।
जिले के जनकपुर में मनेंद्रगढ़ तिराहे पर रविवार की रात 8 बजे पक्षीराज बस की पेड़ से भयानक टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 15 से 20 बस यात्री घायल हो गये। घायलों का जनकपुर के शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
जनकपुर के तीर्थयात्रीअमरकंटक यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बैठे लगभग 15 यात्री घायल हो गये। मृतकों में जोहन , प्रहलाद बैगा और सलीम शामिल हैं जो दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे थे।