जांजगीर चांपा – तागा हायर सेकण्ड्री स्कूल मे गांव के जनप्रतिनिधियो व शिक्षको की उपस्थिति मे जिला उद्यान विभाग की सहायक संचालक श्रीमती रंजना माखीजा के निर्देशानुसार अमोरा उद्यान प्रभारी प्रियंका सिंह सेंगर के व्दारा फलदार पौधा वितरित कर गांव व स्कूल मे हरियाली लाने का संकल्प छात्रो व शिक्षको को दिलाया गया बच्चो को पौधा मित्र बनाते हुए प्रियंका सिंह सेंगर ने कहा की पौधे ही हमारे अच्छे मित्र होते है इन्हे जतन से सहेजना और इनकी देखभाल करना हमारी नैतिक जवाबदारी है गांव मे हरियाली लाने छात्र पौधा मित्र बनकर पौधा रोपित करे इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप मे उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव ने कहा की पौधे हमारी प्रकृति के निर्माण कर्ता है इनके व्दारा ही हम आज जीवीत है और सांस ले पा रहे है इन पौधो के प्रति हमे अपनी जवाबदारी समझनी होगी कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित पौना सरपंच सुदर्शन कश्यप ने कहा की राहगीरो को छाया का आश्रय पौधो से ही मिलता है इसलिए पौधे लगाना चाहिए सेवानिवृत प्रधान पाठक रामकुमार कश्यप ने पौधो को हमारे जीवन के लिए उपयोगी बतलाया विशेष रूप से कोरोना के कठिन काल मे कई प्रकार के काढाओ का निर्माण इन्ही पौधो के जड व तने के चूरण से हो पाया है इसलिए पौधे उपयोगी है कार्यक्रम मे आभार प्रदर्शन तागा प्राचार्य व्ही पी कश्यप के व्दारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने किया इस मौके पर कटहल ,आम ,अमरूद ,के साथ औषधिय पौधे पचास की संख्या मे वितरित किए गए इस अवसर पर एल पी पाण्डेय प्रधान पाठक तागा जी एस देवांगन धन सिंह जगत श्यामा टैगोर चित्रलेखा मरावी प्रभात उपाध्याय रामनाथ खरे डाली साहू प्रिती पाण्डेय रूखमणी पाण्डेय द्रौपदी मानिकपुरी अनामिका तिवारी विवेक पाटले रविशंकर कौशिक आर के शर्मा शारदा थवाईत फणिन्द्र कौशिक सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे