Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 27 विद्यार्थियों...

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 27 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल

0

 

 

Ro No - 13028/44

आई.एम.ओ., एन.एस.ओ. तथा आई.ई.ओ. परीक्षा में चार विद्यार्थी फर्स्ट लेवल पास कर सेकंड लेवल परीक्षा के लिए हुए चयनित।

 

मालखरौदा – साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन की ओर से आयोजित सत्र 2023-24 की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 27 विद्यार्थी गोल्ड मेडल हासिल किए हैं और 6 विद्यार्थी सफलतापूर्वक प्रथम स्तर परीक्षा पास कर द्वितीय स्तर परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर में पुष्प हार एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। गोल्ड मेडल हासिल करने वालो में कक्षा पहली के विद्यार्थी पवन कुमार चंद्रा, कक्षा दूसरी के विद्यार्थी कु.सनाया मुरेन्द्र, राज यादव, वरुण गिरी गोस्वामी, कु.छाया सोनवानी कक्षा तीसरी से कु. पूर्वी खूंटे, कु.माही पटेल, ओम अग्रवाल, कक्षा चौथी से प्रतीक भारती, कु. लेखा अजगल्ले, कु. गुनगुन गवेल कक्षा पांचवी से आयुष्मान मेहेर, कु. इंदुप्रभा खूंटे, कु.मुस्कान सोनवानी कक्षा सातवीं से आयुष गवेल, कु. काव्या लहरे, कु. नैंसी भारती, कु. चारुल वर्मा, कक्षा आठवीं से कु.मानवी गवेल, कक्षा दसवीं से कु. चंचल यादव शामिल हैं। साथ ही 6 विद्यार्थी कु. पूर्वी खूंटे, प्रतीक भारती, कु. मुस्कान सोनवानी, आयुष गवेल, कु.नैंसी भारती और कु. चंचल यादव ने प्रथम स्तर परीक्षा पास कर द्वितीय स्तर परीक्षा के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किए हैं।

इन सभी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय में सम्मान किया गया।

छात्रों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।

वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत तथा लगन से तीन तीन ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों की सफलता पर प्राचार्य बी.डी. मेहेर तथा पूरे विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here