Home छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री साव स्मृति दिवस एवं आदिवासी सम्मेलन में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री साव स्मृति दिवस एवं आदिवासी सम्मेलन में हुए शामिल

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

= आदिवासियों का इतिहास गौरवशाली – उप मुख्यमंत्री साव

Ro No - 13028/44

मुंगेली – उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहबंधा पहुंचे, जहां वे अमर शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति दिवस एवं आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री साव का मंच पर पहुंचने पर समाज के लोगों के द्वारा आदिवासी समाज का गमछा तथा पुष्पाहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह देश के वीर सपूत थे, उन्होंने देश और समाज के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। शहीद वीर नारायण के जीवन से प्रेरणा लेकर आप सभी अपने जीवन में आगे बढ़े।

उप मुख्यमंत्री साव ने ग्राम में सांस्कृतिक मंच के लिए 05 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आदिवासी समाज के विकास, उनकी प्रगति के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी और संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here