Finance Minister OP apologizes to passengers regarding late departure of trains
रेलवे डी आर एम के साथ स्पेशल ट्रेन से रायगढ़ आए वित्त मंत्री ओपी ने ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा आजादी के सत्तर सालो की तुलना मोदी जी के दस सालो से की जाए तो आपको रेल सुविधाओ का विस्तार स्पष्ट नजर आयेगा चाहे रेल लाइन का विस्तार हो या वंदे मातरम नई ट्रेन चलाने के मामले हो मोदी सरकार के दस साल कांग्रेस के सत्तर सालो पर भारी है। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान केवल दो लाइन बिछाने का काम किया गया जबकि अभी चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा सत्तर सालो के कांग्रेस कार्यकाल के कामों की सर्जरी चल रही है। किसी भी मर्ज के इलाज के दौरान थोड़ा दर्द सहना पड़ता है । रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए वित्त मंत्री ओपी ने माफी भी मांगी है। इस दौरान उन्होंने मोदी जी के एवं अश्वनी वैष्णव जी के पहल में पूरे देश में रेलवे सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन होने की बात भी कही।