पुसौर
तहसील मुख्यालय पुसौर स्थित जीएडी कालोनी में कुछ वर्श पुर्व यहां तहसीलदार रहे एन के सिन्हा, सीईओ नितेष उपाध्याय तथा कालोनी में निवासरत लोगों के संयुक्त सहयोग से श्री हनुमान जी का भव्य मंदिर निर्माण किया जाकर आस पास का पर्यावरण को भी भव्य बनाने में पुरजोर प्रयास किया जिसमें वे सफल हुये। उक्त मंदिर के स्थापना के बाद प्रत्येक तीज त्यौहारों में कालोनी वासीयों के अतिरिक्त अन्य लोग भी षामिल होते रहे हैं इसी कडी में देष के अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिश्ठा के परिप्रेक्ष्य में यहां भी दीपदान, संजावट भव्य पुजा अर्चना, हनुमान चालिसा पाठ आदि के साथ भंडारा किया जाकर कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया जिसमें तहसीलदार सिन्हा लैलुंगा में पदस्थ होने के बावजुद भी कालोनी वासियों के आग्रह पर इन्हौने इस कार्यक्रम में षामिल हुये। उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार षिवम पाण्डेय, नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा, रिडर रवि यादव, स्कुल प्रबंधक दुश्यंत प्रधान, पटवारी गजेन्द्र राठौर, सचिदानंद साहू सहित अन्य लोगों के साथ उनके परिवारजन भी षामिल हुये।