Home Blog शासकीय कार में लगी आग, अगला हिस्सा हुआ जलकर खाक

शासकीय कार में लगी आग, अगला हिस्सा हुआ जलकर खाक

0

Government car caught fire, front part burnt to ashes

रायपुर। कल शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित राजभवन के सामने एक शासकीय कार में अचानक भयंकर आग लग गई । राहत की बात यह रही कि आगलगी के समय कार के अंदर कोई भी नहीं था। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान अग्निशामक उपकरण लेकर तुरंत आए और आग बुझाई । कार का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार विकास भवन के किसी शासकीय अधिकारी की बताई जा रही है । आग पर काबू पाने के बाद पुलिस इस जांच में जुटी है कि कार में आग कैसे लगी ।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here