Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर के हाथो ब्रांड एंबेसडर के...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर के हाथो ब्रांड एंबेसडर के रूप में मिला सम्मान….

0

 

 

Ro No- 13047/52

सक्ती। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज 25 जनवरी 2024 को नवीन मतदाताओं एवं नवीन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न नोडल अधिकारी तथा महाविद्यालय के नियुक्त ब्रांड एंबेसडर को सक्ती में सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में शासकीय वेदाराम महाविद्यालय मालखरौदा के एम ए राजनीति विज्ञान के छात्र करन अजगल्ले को महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया ।
मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा दिलाया गया। बता दे की शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता एवं मंच पर मतदान के लिए जागरूक करने के कार्यक्रमों का आयोजन किए।

सक्ती के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, नवीन मतदाताओं, समस्त तहसीलदार, एसडीएम, नोडल अधिकारी को सम्मानित किया गया। शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने कलक्ट्रेट में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम नुपुर राशि पन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय हित में समाज के हर तबक़े को मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए और निर्वाचन के दौरान अनिवार्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एसपी एम आर आहिरे ने कहा कि मतदान दिवस पर हर कोई अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। मतदान वाले दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए एवं वोट डालने अवश्य जाएं।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने दिया बधाई……

शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के प्राचार्य डॉ बीडी जांगड़े ने इस अवसर पर महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र करन अजगल्ले को बधाई दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया है। प्राचार्य ने कहा की सभी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है साथ ही अपने आस पास के लोगो को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

शत प्रतिशत मतदान के लिए सभा कक्ष में दिलाया गया शपथ

जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
आज के सम्मान समारोह में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के साथ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, समस्त डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नोडल अधिकारी, नवीन मतदातागण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here