Home Blog महिलाओं को उनके अधिकार और कानून के प्रति किया गया जागरूक….

महिलाओं को उनके अधिकार और कानून के प्रति किया गया जागरूक….

0

Women were made aware of their rights and laws….

● एक ही मंच में समाज की मुख्य धारा शिक्षा, स्वस्थ, कानून और सामाजिक सेवा हुई सुशोभित…..

RO NO - 12945/136

रायगढ़ । आज 27 जनवरी को थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बालमंदिर स्कूल में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा महिला जागरूकता, स्वस्थ्य शिविर, सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में थाना खरसिया की महिला हेड कांस्टेबल सरोजनी राठौर द्वारा महिलाओं को सुरक्षा बिदुओं पर जागरूक किया गया, उन्होंने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर काल कर पुलिस सहायता लेने पर जोर दिया और अप्रिय घटना, घरेलू हिंसा, छिंटाकशी पर बिना छिपाए पुलिस एवं अपने शुभचितकों को बता कर असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही कराने कहा गया । उन्होंने बताया कि महिलाएं की सतर्कता और जागरूकता से महिला सशक्तीकरण को बढावा मिलेगा । महिला प्रधान आरक्षक द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों तथा महिला अपराधों में प्राप्त होने वाली सहायता आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया है और उपस्थित बच्चों को “गुड टच-बैड टच” के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में डॉ. रूपाली गर्ग द्वारा बच्चों का डेंटल चेकअप कर आवश्यक सलाह और टूथ ब्रश प्रदाय किया गया ।

कार्यक्रम का स्थानीय 100 से अधिक महिलाएं और करीब 70 बच्चों ने लाभ उठाया । कार्यक्रम में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, डॉ0 रूपाली गर्ग, राष्ट्रीय महिला सशक्तिकारण की चेयरमैन अर्चना गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल, प्रांतीय संयोजिका रजनी अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष भावना अग्रवाल, प्रीति गिरधर अग्रवाल, रजनी झर्रा, उमा गोयल, श्वेता अग्रवाल, रीता, सरोज और सुनीता की विशेष सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here