Home Blog महासमुंद पुलिस ने फिर जप्त किया सोना और चांदी

महासमुंद पुलिस ने फिर जप्त किया सोना और चांदी

0

Mahasamund police again seized gold and silver

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सीमा पड़ोसी राज्य ओडिशा से मिलती है । यह क्षेत्र मादक पदार्थों और सोने चांदी के तस्करों के लिए पसंदीदा रूट बन गया है । इस रूट पर करोड़ों के अवैध मादक पदार्थ और सोना चांदी पुलिस द्वारा लगातार पकड़े जाते रहे हैं ।

Ro No - 13028/44

महासमुंद की सिघोडा पुलिस ने रूटीन तलाशी के दौरान एक लग्जरी कार से 22 लाख 31 हजार 280 रुपये मूल्य की 23.790 किलो चांदी व 81 ग्राम सोना किया जब्त की ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार उडीसा के सोनपुर से रायपुर जा रही थी , जिसे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट रोका और उसकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में चांदी और सोना मिला ।

वाहन मे सवार लोग सोने-चांदी का वैध दस्तावेज नही प्रस्तुत कर पाये ।
पुलिस ने धारा 102 जा फौ के तहत चांदी और सोना जब्त कर मामला डी आर आई को सौप दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here