Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग, वित्त मंत्री ओपी की पहल से...

जनदर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग, वित्त मंत्री ओपी की पहल से तीन दिनों में हुई पूरी

0

 

वर्षो से हो रही एंबुलेंस की मांग लेकिन ओपी के संज्ञान में आते ही तीन दिनों में मांग पूरी

Ro No- 13047/52

मंत्री ओपी ने कहा जनता कोई की कोई भी वाजिब मांग तत्काल होगी पूरी

ओपी की तत्काल पहल का नपा अध्यक्ष रानू स्वर्णकार ने किया आभार व्यक्त

रायगढ़ :- मंत्री बनने के बाद पहली बार सरिया पहुंचे वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी ने जन दर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग को तीन दिनों के अंदर ही पूरा कर दिया । विदित हो कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर एंबुलेंस की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जन दर्शन के दौरान इस मांग को गंभीरता से लेते हुए वित्त मंत्री ओपी ने तत्काल राज्य शासन से चर्चा कर इस बहुप्रतीक्षित मांग पर स्वीकृति की मुहर लगाई। नपा अध्यक्ष रानू स्वर्णकार ने इस हेतु ओपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा तत्काल मांग पूरी होने से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है।
सरिया क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की मांग सालो से रही है। बढ़ती दुर्घटनाओ सहित अन्य आपातकाल परिस्थितियों के मद्देनजर एंबुलेंस की अनुपलब्धता से क्षेत्र की जनता इलाज से वंचित हो रही थी। सही समय पर इलाज नही मिलने से मरीजों की जान पर भी खतरा बना हुआ था। गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन सरिया क्षेत्र में वित्त मंत्री ओपी के जन दर्शन लगाया था इस दौरान तहसीलदार एसडीएम थाना प्रभारी भी मौजूद थे। आम जनता से मिली बहुत सी समस्याओं का निराकरण उन्होंने तत्काल किया और संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन दर्शन के दौरान क्षेत्र के जागरुक युवाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष चिकित्सीय असुविधाओ की स्थिति से उन्हे अवगत कराते हुए एम्बुलेंस की मांग रखी। जनता की मूलभूत सुविधा से जुड़े इस मांग को वित्त मंत्री ओपी ने गंभीरता से लिया और राज्य शासन के संबधित अधिकारियों को समुचित निर्देश देते हुए तत्काल एंबुलेंस की मांग को स्वीकृति प्रदान कराई। सरिया क्षेत्र के युवाओं आकाश नायक,शिवांशु गुरु,कुशल प्रधान,प्रशांत दास,शुभम सराफ,तुषार अग्रवाल
नितेश डनसेना,दीपेश डनसेना, लोकेश बारीक,आस्तिक प्रधान,मिलन प्रधान,हितेश पटेल,प्रींशु प्रधान ने ओपी चौधरी जी की इस कार्य शैली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए छग गठन की बाद पहली बार ऐसे जन प्रतिनिधि है जो जनता का दरबार लगाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे है और तत्काल दूर कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here