Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है –...

छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है – दीपक बैज

0

 

रायगढ़। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है । कल 8 फरवरी को राहुल गांधी ओडिशा के कनकतुरा से रायगढ़ के सीमांत गांव रेंगालपाली में प्रवेश करेंगे । रेंगालपाली में ध्वज हस्तांतरण होगा फिर वहां सभा लेने के बाद वे रात्रि विश्राम पुसौर के दर्रामुडा में रात्रि विश्राम करेंगे । 9 और 10 फरवरी को यात्रा स्थगित रहेगी। 11 फरवरी की सुबह रायगढ़ से फिर यात्रा शुरू होगी । राहुल गांधी की इस न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज रायगढ़ में हैं । जिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के आपसी समन्वय से इस यात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारियां चल रही हैं । इसी क्रम में कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने प्रेस वार्ता में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के दो महीने के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा। दीपक बैज ने विष्णुदेव साय की सरकार को दिल्ली की रिमोट कंट्रोल से चलनेवाली सरकार करार दिया । श्री बैज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के ओ एस डी से लेकर ऑफिस बीयरर तक दिल्ली से नियुक्त किए गए हैं । इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि विष्णुदेव साय की सरकार कितनी बेबस और लाचार है । पिछले दो महीनों में प्रदेश में किसी भी वर्ग के लिए कोई विकास कार्य नहीं हुआ है । दीपक बैज ने कहा कि यही हालत राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी है। वहां की सरकारें भी दिल्ली से ही रिमोट कंट्रोल से चलाई जा रही हैं। भाजपा पर बुल्डोजर कल्चर का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को नियम कानून से कम करना चाहिए । एक व्यक्ति के गलती या अपराध की सजा पूरे परिवार को नहीं दी जा सकती। श्री बैज ने आदिवासियों की जल , जंगल और जमीन भी कोल माइंस के बहाने छीने जाने का आरोप लगाया । आपको बता दें कि न्याय यात्रा में रायगढ़ में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के दिग्गजों की उपस्थिति रहेगी । प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट न्याय यात्रा के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here