Home कांकेर पीएमश्री स्कूल पीव्ही-86 में “मेगा हेल्थ कैम्प“ 10 फरवरी को

पीएमश्री स्कूल पीव्ही-86 में “मेगा हेल्थ कैम्प“ 10 फरवरी को

0

 

उत्तर बस्तर कांकेर, 07 फरवरी 2024/ जिले में नवीन उन्नयित पीएमश्री स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच हेतु मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत पीएमश्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय पी.व्ही. 86 विकासखंड कोयलीबेड़ा में 10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प हेतु शिविर का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन ने बताया कि शिविर में छात्र-छात्राओं के सामान्य स्वास्थ्य जांच, ऊंचाई, वजन, रक्तचाप, दंत चिकित्सा, देखभाल, आंखों की जांच, टीकाकरण, विशिष्ट स्वास्थ्य जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकासखंड चिकित्सा अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे तथा छात्र-छात्राओं का चेकअप कर चिकित्सीय परामर्श देंगे। उक्त कैंप में संकुल क्षेत्र के सभी 06 से 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्र भी उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here