Home छत्तीसगढ़ लोरमी के तहसीलदारों के द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति...

लोरमी के तहसीलदारों के द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का किया जा रहा है काम

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

= लोरमी के नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश सोनी व नायब तहसीलदार शांतनु तारम

मुंगेली -लोरमी- छत्तीसगढ़: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदना योजना के तहत लोरमी तहसील के नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश सोनी ने स्थानीय कर्मचारियों के साथ मिलकर फार्म भरवाने का कार्य संबोधित किया। पटवारी विजय साहू, कोटवार विकास, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहू ग्राम बोड़तारा कला में भी महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरवाने के लिए उपस्थित थे।
नायब तहसीलदार शांतनु तारम, पटवारी दिनेश साहू, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रोपति ध्रुव ने भी ग्राम रैतरा खुर्द में महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरवाने में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस समर्थन में, तहसीलदार और अन्य सरकारी कर्मचारी ने स्थानीय ग्रामीणों को स्वयं उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया है।
यह योजना ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने का उद्देश्य रखती है, और स्थानीय स्तर पर सरकारी कर्मचारियों की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी ने योजना को गांवों के आम लोगों तक पहुँचने में मदद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here