Home छत्तीसगढ़ संवेदनशील क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ की पहुंच

संवेदनशील क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ की पहुंच

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेक तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास गवेल के मार्गदर्शन में 07 फ़रवरी दिन बुधवार को विकासखंड स्तरीय चिकित्सा दल द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनकेली के अंतर्गत सुदूर पंहुच विहीन ग्राम कोकरा में स्वास्थ्य जाँच उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोकरा-इसूलनार क्षेत्र के कुल 186 ग्रामीण मरीजों और हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया । शिविर में 06 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन और 37 NCD स्क्रीनिंग किया गया जिसमें रक्तचाप के 2 और मधुमेह के 1 मरीज उपचारित किए गए, 40 सिकलसेल जाँच में 01 पॉजीटिव और 88 मलेरिया जाँच में 07 PF मलेरिया और 01 Mix मलेरिया के मरीजों आवश्यक दवाई के साथ चिकित्सकीय सलाह दी गई साथ ही सर्दी-खांसी के 32, खुजली के 21, उल्टीदस्त के 06, कान दर्द 07, नेत्र रोग 08, और अन्य 58 मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया किया गया । शिविर में विशेष तौर पर NCD स्क्रीनिंग और कैंसर रोग जनजागरण कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों को कैंसर रोग के कारण लक्षण जाँच और उपचार की जानकारी दी गई साथ ही जिला अस्पताल बीजापुर में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। विकासखंड बीजापुर और पंचायत मनकेली अंतर्गत ग्राम कोकरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ब्लाॅक नोडल अधिकारी NCD नीलकण्ठ जोशी (RMA) और बीपीएम दीपक देवांगन के साथ आरएचओ रोशन बेक कैलाश मांझी दीपक साहनी स्मृति ठाकुर सुनील तलांडी बीसी मितानिन कार्यक्रम रोशनी और सुनीता ने शिविर में सहयोग किया ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here