Home कांकेर नरहरदेव स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम संपन्न

नरहरदेव स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम संपन्न

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा परीक्षा पर्व में सहभागिता हेतु श्रीमती संगीता गजभिये सदस्य एवं श्री प्रसन्ना निमोनकर मुख्य प्रशिक्षक की उपस्थिति में उक्त परीक्षा पर्व कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा को त्यौहार के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की तुलना दूसरे विद्यार्थी से करते हुए उन्हें सिर्फ पढ़ाई में फोकस करने के लिए कहा जाता है, जिससे तनाव बढ़ता है। इस तनाव को कम करने विद्यार्थियों को उनकी रूची अनुसार खेल, पेंटिंग, कविता आदि कार्य करने देना चाहिए, ताकि वह बेहतर तैयारी कर सफल हो सकें। अंबिकापुर की घटना को देखते हुए उपस्थित जिला, विकासखण्ड, परीक्षा प्रभारी व्याख्याताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके संस्था, आपके साथी के संस्था या अन्य स्थान में इस तरह की घटना का पता चलता है तो इसे किसी भी स्तर से घटना को रोकने का प्रयास करना चाहिए, ताकि कोई भी विद्यार्थी तनाव में न रहें। इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रसन्ना निमोनकर द्वारा पालक एवं विद्यार्थियों के लिए पैतिस प्रकार के मंत्रों का विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भय मुक्त निर्भीक होकर परीक्षा कक्ष में हंसते हुए जाएं और परीक्षा कक्ष छोड़ते हुए भी हंसते हुए बाहर आएं। इस प्रकार से विद्यार्थियों एवं पालकों को प्रोत्साहित करते हुए सफलता के कई टिप्स दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन, प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव, श्री प्रकाश सेन सहायक संचालक, श्री दिनेश नाग डीएमसी सहित परीक्षा प्रभारी व पालक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here