Home कांकेर भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 22 मार्च तक

भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 22 मार्च तक

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 14 फरवरी 2024/ भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अग्निवीर सेना की भर्ती के लिए आवेदक इंडियन आर्मी की वेबसाईट ूू www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत जनरल तकनीकी क्लर्क एवं स्टोरकीपर ट्रेड्समैन दसवीं पास, ट्रेड्समैन आठवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंस, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी और धर्मगुरू के पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाईन परीक्षा सी.ई.ई. के समय टायपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाईन परीक्षा सी.ई.ई. 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस साल बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर में ऑनलाईन परीक्षा सी.ई.इ.र् केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 0771-2965213 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here