Home छत्तीसगढ़ अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro.No - 13073/159

= वन विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर , कब्जा धारी के साथ वन विभाग के अधिकारीयों का मिलीभगत होने की आशंका ग्रामीणों ने जताई,

मुंगेली – लोरमी – खुडिया वनपरिक्षेत्र के अन्तर्गत वन भूमि के चारा गाह के कक्षक्रमांक 492/493 को नवागांव दयाली के कुछ गांव के रसूखदार लोगों के द्बरा अतिक्रमण करने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का समना करना पड रहा है इस संबध मे पंचायत प्रस्ताव एंव आवेदन के माध्यम से लगातार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी वन प्रशासन के द्बरा कोई संज्ञान मे लिया गया जंहा आज आक्रोशित नवागांव दयाली के ग्रामिणो ने लोरमी अनुभागीय अधिकारी गिरधारी लाल यादव को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही के मांग किये है जंहा लोरमी अनुभागीय अधिकारी ने तत्काल संज्ञान मे लेते हुए बताया कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है वंही ग्रामीणों ने एक सफ्ताह के अन्दर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिये है बाहरहाल आगे देखने वाली बात होगी की प्रशासन कबतक कार्यवाही करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here