मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – लोरमी- विद्या संस्कार पैदा करती है ,बच्चों को पढ़ाने से सभी गुणों का विकास होता है। पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें तथा जिस विषय को बच्चे विद्यालय में पढ़ें हैं उसे घर में भी पढ़ायें ।प्राथमिक शाला शिक्षा का नींव है जिसे मजबूत होना चाहिए। सबसे बड़ा धन शिक्षा है जिसे कोई चुरा नहीं सकता उक्त कथन शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुड़ा के उमंग उत्सव कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कहीं । वही विकासखंड समन्वयक डीसी डाहिरे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि से भी बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है ।विद्यालय एवं बच्चों का सांस्कृतिक प्रदर्शन काफी सराहनीय है अच्छी शिक्षा हेतु बच्चों एवं पालकों को प्रेरित किये । ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुड़ा में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस के पावन बेला पर उमंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम सरपंच श्रीमती भावना बंजारे एवं शाला समिति के अध्यक्ष राकेश टंडन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इसके बाद बच्चों एवं पालकों के साथ मातृ पितृ दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक लगाकर पुष्पहार से स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किये ।इसके साथ विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम अंतर्गत देशभक्ति, शिक्षाप्रद ,करमा नित्य, पंथी नृत्य सुवा नृत्य,डांडिया नृत्य ,नाटक इत्यादि का मनमोहक प्रस्तुति कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिए। प्रतिभागी सभी बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।बीईओ राजपूत ने कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में अकेले प्रधान पाठक कार्यरत हैं जो अभाव में प्रभाव पैदा करने का कार्य कर रहे हैं। क्योंकि शाला में अकेले रहते हुए भी बहुत सुंदर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के प्रतिभा को निखार रहे हैं ,और ऐसा बेहतरीन आयोजन अन्य विद्यालय के लिए एक उदाहरण है कि एकल शिक्षकीय विद्यालय में भी बच्चों के विकास हेतु बहुत कुछ कर सकते हैं। विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने पर ग्राम के सरपंच श्रीमती भावना बंजारे को स्मृति चिन्ह से विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक अशोक टोण्डे ने विशेष रूप से सम्मानित होने वाले शासकीय सेवा में कार्यरत ग्राम सेनगुड़ा के गौरव के नाम से राजेंद्र घृतलहरे, गेंदलाल बघेल ,राजा सिंह मिरी,सतीश कुमार टंडन, चंपा मिरी ,मिथिला टंडन , सहित 17 शासकीय सेवक को ग्राम के गौरव से सम्मानित किये जो काफी प्रशंसनीय रहा ।कार्यक्रम को शाला समिति के अध्यक्ष राकेश टंडन ,अमित बंजारे ,बीआरपी समावेशी शिक्षा रवि लहरे ,संकुल प्राचार्य संतोष ध्रुव ,शैक्षिक समन्वयक रमेश साहू, मिल्लू राम यादव, राजेश्वर लोनिया,सुनील लहरे ,राजेश साहू ,मनोहर पात्रे ,धनीराम साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्रधान पाठक अशोक टोण्डे ने किया ।इस अवसर पर रूप दास लहरे, मोहन टंडन ,राजेश आनंद ,सनत बंजारा, नान्हू बंजारा ,तिलोचन घुमसरे ,विष्णु बांधे ,धर्मेंद्र मिरी, महेंद्र बघेल, लतेल मिरी,छांगन दिवाकर, बलभद्दर कोसले सहित पालकगण एवं अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।







