Home कांकेर पीएमश्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय केंवटीनटोला में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन 19...

पीएमश्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय केंवटीनटोला में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन 19 फरवरी को

0

 

कांकेर, 18 फरवरी 2024/ जिले के नवीन उन्नयित पीएमश्री स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में कांकेर विकासखंड के पीएम श्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय केंवटीनटोला में 19 फरवरी 2024 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। उक्त शिविर में केंवटीनटोला विद्यालय के अलावा आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य जांच, ऊंचाई, वजन, रक्तचाप, दंत चिकित्सा, देखभाल, आँखों की जांच, टीकाकरण के साथ विशिष्ट स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी दी जाएगी। शिविर में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे तथा छात्र-छात्राओं का चेकअप कर चिकित्सकीय परामर्श देंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस कैम्प के सफलता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, पालकों के साथ बैठक कर पीएमश्री के बच्चों के अलावा आसपास के प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को भी उक्त शिविर का लाभ लेने हेतु कहा गया है।

Ro No - 13028/44

शिवीर में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का हैल्थ चेक अप हो सके, इसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, स्थानीय संकुल समन्वयकों के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत स्पेशल एजुकेटर, बीआरपी समावेशी शिक्षा की ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि संकुल क्षेत्र के सभी 06 से 14 आयु संवर्ग के छात्र-छात्राओं के अलावा समीप के अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कैंप में आसपास के सभी विद्यार्थियों को आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि कैम्प में ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here