सक्ती। शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील एक्का शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ , जिला संगठक प्रो बी के पटेल शा नवीन महाविद्यालय जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार और प्राचार्य शा उ माशाला अमोरा अकलतरा के मार्गदर्शन में ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया । जिसमें 28 स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना ए सर्टिफिकेट परीक्षा दिलाई इन स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में लगातार 2 वर्षों से विभिन्न रचनात्मक कार्यों में अपना श्रमदान किया । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के गतिविधियों व परीक्षा का जायजा लेने के लिए महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के कार्यक्रम अधिकारी वी पी साहू बतौर बाह्य परीक्षक अमोरा इकाई पहुंचे थे । व्यक्तित्व विकास को निखारने विभिन्न गतिविधियों में स्वयंसेवको ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई । नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम एवं सशक्त एवं विकसित छत्तीसगढ़ @2047 जैसे अनेक विषयो पर चर्चा की गई । ए सर्टिफिकेट परीक्षा में स्वयंसेवक आलोक पटेल , पुष्पेंद्र डहरिया , सुमित निर्मलकर , गोपी यादव , नवीन यादव , प्रशांत साहू , तुषाल साहू , संध्या पोर्ते , मोनिका साहू , तानिया , कुमकुम , शैली , माधवी , तृप्ति , प्रकाश , काजल , कामनी, समेत अन्य स्वयं सेवकों ने भाग लिया , रामकुमार कैवर्त सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी अमोरा ने आज पर्यंत तक किए गए कार्यों और आज संपन्न हुए A प्रमाण पत्र परीक्षा मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। परीक्षा के पश्चात स्वयं सेवकों ने श्रमदान का कार्य किया।