Home छत्तीसगढ़ मालखरौदा पुलिस द्वारा चलित थाना संवाद के साथ विभिन्न ग्राम के करीब...

मालखरौदा पुलिस द्वारा चलित थाना संवाद के साथ विभिन्न ग्राम के करीब 05 क्विंटल पाश (लहान) को किया गया नष्ट

0

 

 

RO NO - 12945/136

सक्ती/ मालखरौदा। सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के निर्देशन में पूरे जिले में अवैध शराब, जुआ , सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है साथ ही साथ लोगों को बीच में जागरूकता लाने के लिए चलित थाना आयोजन कर गांव – गांव जाकर लोगों को अपराध के बारे में जानकारी देकर अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं रहने तथा अपराध से बचाव संबंध में जानकारी लगातार दिया जा रहा है, जिसका अच्छा प्रतिशाद लगातार पुलिस को मिल रही है, एवं आम जनता भी लाभान्वित हो रहे हैं । पुलिस द्वारा लगातार आबकारी अधिनियम तथा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम में आज दिनांक 19.02.24 को थाना मालखरौदा तथा इसके अधीन चौकी अड़भार क्षेत्र में पुलिस के द्वारा ग्राम खर्री,ग्राम चारपारा और अडभार में लगभग 5 क्विंटल से अधिक महुआ का पास जो तालाब किनारे और खेतों में अवैध रूप से शराब बनाने के लिए रखा गया था उनको नष्ट किया गया है । साथ ही ग्राम नगझर में चलित थाना संवाद आयोजन किया गया जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक महिला/ पुरुष एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित हुए जिन्हें आम जनता एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक बुराइयों जैसे शराब खोरी ,जुआ ,सट्टा टोनही प्रताड़ना ,महिलाओं से संबंधित अपराध ,मानव तस्करी , साइबर क्राइम , एटीएम फ्रॉड एवं यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने हेतु आवश्यक समझाइस दिया गया l एवं चरित्र सत्यापन ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जानकारी दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here