सक्ती। जिले में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ साथ समाज में अपराधियों के भय को समाप्त कर लोगों में शांति व्यवस्था स्थापित कर भयमुक्त, अपराधमुक्त समाज व अपराधियों में कानून का भय, आमजन में कानून के प्रति विश्वास स्थापित करने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर 03 या 03 से अधिक अपराधों में शामिल अपराधियों एवं सक्रिय आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि, ऐसे अपराधियों की सूची तैयार करे जो हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध फायर आर्म्स / आर्म्स का उपयोग अवैध वसुली करने वालों, क्षेत्र में गांजा, नशीले वस्तुओं एवं शराब के तस्करी करने वाले सक्रिय अपराधियों जिनके विरुद्ध 03 या 03 से अधिक अपराध दर्ज है, जिन्हें तीन भागों में बांटा जावें भाग ‘अ’ में ऐसे गुण्डे जो गंभीर अपराध करने के आदी हो एवं अति सक्रिय हो, भाग ‘ब’ में ऐसे गुण्डे जो अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब की तस्करी में निरंतर सक्रिय हो एवं भाग ‘स’ अन्य सक्रिय समान्य गुण्डों रखे जाने के परिपालन में समस्त थाना प्रभारी जिला सक्ती द्वारा गंभीरतापूर्वक रुची लेकर अपने अपने थाना क्षेत्र में सभी सक्रिय गुण्डा बदमाशो सूची तैयार की गई है। जिसमें गुण्डों के नाम उनके फोटों/फिंगर प्रिंट, साथी दरान, मोबाईल नंबर, तथा उनके द्वारा घटित किये गये अपराध की संख्या एवं वारदात के तरीको का उल्लेख करते हुये प्रतिवेदन प्राप्त होने पर सागर देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 31 वर्ष (शशीपुर) चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, दुर्गेष यादव उर्फ पिन्टु यादव पिता सुदर्शन उर्फ गुरुलाल यादव उम्र 29 वर्ष साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, गुरुदयाल माली पिता बड़कूराम माली उम्र 43 वर्ष साकिन चन्द्रपुर (शषीपुर मोहल्ला) थाना चन्द्रपुर, भुपेन्द्र यादव उर्फ पिन्टु यादव पिता सुदर्षन उर्फ गुरुलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी चन्द्रपुर (जबरनपुर), थाना चन्द्रपुर राजेन्द्र कष्यप पिता रामनाथ कश्यप उम्र 23 वर्ष साकिन मल्दा थान हसौद, विकास गुप्ता उर्फ सोनू पिता सत्यनारायण गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी बाराद्वार थाना बाराद्वार, मनोज कुमार पिता दाताराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सरवानी थाना बाराद्वार, दिलावर दिवाकर पिता स्व० राम खिलावन उम्र 31 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा, हितेश दिवाकर पिता स्व० राम खिलावन उम्र 38 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा को गुण्डा सूची में लाया गया है तथा सतत निगाह रखने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान अन्य लोग जो अपराध में संलिप्त उनकी फाइल तैयार की जा रही है।