Home छत्तीसगढ़ नटवर स्कूल, रायगढ़ में न्यौता भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नटवर स्कूल, रायगढ़ में न्यौता भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

👉 कलेक्टर और सीईओ ने पंगत में बैठकर बच्चों के साथ किया भोजन
👉 आज का भोजन लायंस क्लब मिडटाउन के सौजन्स से हुआ आयोजित
रायगढ़ – बच्चों में पोषण शक्ती विकास के लिये सभी व्यक्ति, समाज, संगठन, समाजसेवी, गणमान्य लोग आगे आयें और अपना और अपने परिवार का विशेष दिन अपने पास के किसी सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनायें, ताकि बच्चों को उच्च गुणवत्ता के साथ पोषणयुक्त भोजन मिल सके। उक्त बातें जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री पोषण सक्ती विकास योजना के तहत “न्यौता भोजन” कार्यक्रम में कही।आज के नटवर स्कूल में आयोजित न्यौता भोजन कार्यक्रम लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसके लिये कलेक्टर ने लायंस क्लब को धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो भारत सरकार की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के निर्देशों में दर्शित “तिथि भोजन” को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शासकीय स्कूलों में “न्यौता भोजन” कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति संगठन या समाज के लोग सरकारी स्कूलों में स्वेच्छा से भोज दे सकेंगे। न्यौता भोजन का उद्देश्य सरकारी स्कूल के बच्चों के भोजन में पोषक मूल्य में वृद्धि, समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना है । योजना के अंतर्गत कोई भी अपनी स्वेच्छा से स्कूलों में भोज आयोजित कर सकता है।उपरोक्त न्यूनतम पोषण के लिए स्कूलों को कोई नगद राशि या चेक नहीं दिया जाना है । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत बच्चों को स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन को सामाजिक भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोशाक बनाने की एक उत्कृष्ट पहल है, न्यौता भोजन स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह मध्यान्ह भोजन के साथ दिया जा सकने योग्य अधिकतम पोषण आहार है।
न्यौता भोजन के तहत विभिन्न त्योहारों और अवसरों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, शादी, कोई धार्मिक आयोजन और अन्य राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन स्कूलों में किया जा सकता है और बच्चों को पौष्टिक स्वादिष्ट भोजन मध्यान्ह भोजन के साथ देकर खिलाया जा सकता है। इसके लिए सभी शासकीय शालाओं के प्राचार्यो और प्रधानपाठकों से संपर्क किया जा सकेगा। न्यौता भोजन का आयोजन सिर्फ स्कूल परिसर में ही आयोजित किया जा सकेगा। इस योजना के तहत समुदाय के लोग शालाओं में किचन के बर्तन भी प्रदान कर सकते हैं। दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शाला की प्रार्थना समय एवं वार्षिक उत्सव जैसे अवसर पर सम्मानित किया जा सकता है। न्यौता भोजन में मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ स्थानीय खान-पान के अनुसार पौष्टिक भोजन जैसे फल, दूध, मिठाई, बिस्कुट, हलवा,चिक्की, अंकुरित अनाज, पूरी, खीर और विशेष कर हमारे छत्तीसगढ़ के मिलेट्स को सम्मिलित किया जा सकता है। न्यौता भोजन में किसी भी स्थिति में फ़ास्ट फ़ूड जैसे चाउमीन, मैगी, पास्ता, नूडल जैसे खाद्य पदार्थो का समावेश नही किया जावेगा।
आज के कार्यक्रम में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव के साथ लायंस क्लब से शैलेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब, विजय हरी अग्रवाल, अध्यक्ष, लायंस क्लब मिडटाउन, राजेश अग्रवाल,सदस्य, सुनील अग्रवाल, सदस्य, राजेश अग्रवाल डीएसआर, सदस्य की उपस्थिति में नटवर स्कूल के 450 बच्चों को चावल, दाल, खीर, पूड़ी, छोले आलू सब्जी, गोभी आलू सब्जी, सलाद, अचार, पापड़ का वितरण किया गया। जिसे बच्चे ग्रहण कर प्राफुल्लित नजर आये।

आज के न्यौता भोजन कार्यक्रम के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, सहायक संचालक तरसीला एक्का, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, मोहम्मद फारुखी, मध्यान्ह भोजन प्रभारी, प्राचार्य रूबी एस वर्गीस एवं समस्त स्टाफ नटवर स्कूल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश डेनियल, प्राचार्य चक्रधरनगर ने किया।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here