Home कांकेर विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद

विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद

0

 

जिले की तीनों विधानसभा में किया गया संवाद का सीधा प्रसारण
सांसद श्री मंडावी एवं विधायक श्री नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन हुए शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर, 24 फरवरी 2024/ विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से वर्चुअल संवाद किया। इस अवसर पर जिले के कांकेर, अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संवाद को सुनने के लिए जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के लिए 34,427 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के सशक्तिकरण का चहुंमुखी विकास होगा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि नागरिकों को बिजली देने के साथ ही साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है। सोलर ऊर्जा के माध्यम से हर घर को सूर्यघर बनाने की योजना है। इसी उद्देश्य के साथ पीएम सूर्यघर योजना शुरू की गई है, जिसके एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रधानमंत्री ने महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। इसके पहले, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भी प्रदेश भर की आमजनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन और राज्य की विभिन्न योजनाओं का सारगर्भित उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया गया था। इसके तहत जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हाईस्कूल भानुप्रतापपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री मोहन मंडावी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। वहीं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा शामिल हुए। इस मौके पर तीन उज्ज्वला गैस कनेक्शन और 15 स्कूल बैग वितरण किया गया। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोदाभाट में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री आशाराम नेताम ने वर्चुअल संवाद के उपरांत संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार मंशा है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधा मिलें। योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर विधायक श्री नेताम ने श्रीमती सुशीला भास्कर, श्रीमती रीता नाग, श्रीमती सविता यादव और श्रीमती सरिता सोनी सहित 22 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले, श्री भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, श्री दिलीप जायसवाल, श्री देवेन्द्र भाऊ, जनपद सदस्य श्रीमती तारा ठाकुर और ईश्वर कावड़े, स्थानीय सरपंच श्रीमती अन्नपूर्णा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here