Home छत्तीसगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सीएससी पुसौर के लाभार्थी शामिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सीएससी पुसौर के लाभार्थी शामिल

0

पुसौर
रायगढ के मिनी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके चंद्रवंषी के मार्गदर्षन एवं निर्देष में पुसौर क्षेत्र के स्वास्थ्य से जुडे 130 से अधिक लाभार्थी केन्द्र षासन के स्वास्थ्य से जुडे योजनाओं का लाभ हासिल किये लोगों ने केन्द्र षासन को सराहते हुये मिले हुये लाभ के संबंध में अवगत कराया। इसके लिये बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी जन लाभार्थीयों की सूचि तैयार किये और उन्हें पुसौर के सांस्कृतिक भवन में मितानीन एवं अन्य लोगों के बीच उनकी जानकारी ली गई थी। उक्ताषय को लेकर बीएमओ ने बताया कि षासन के स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ पुसौर क्षेत्र में 150 से अधिक लोगों ने जहां आयुश्मान कार्ड के जरिये स्वास्थ्य लाभ हासिल किया है वहीं संस्थागत प्रसव में भी काफी इजाफा हुआ है जिसमें आज की स्थिति में पुसौर क्षेत्र के सभी षासकीय हास्पीटलों में सुरक्षित प्रसव हो रहे हैं। आयोजित उक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर में ओपीडी की संख्या 640 और सिकल सेल के 430 केष मिले। ज्ञात हो कि फायलेरिया के रोकथाम के लिये खिलाये जाने वाली गोली के लिये बीएमओ चंद्रवंषी ने वृहद रूप से कार्यषाला आयोजन की थी चूंकि इसमें व्यक्ति के उंचाई एवं वजन के अनुसार उक्त गोली को खिलाया जाना था जिसमे ये स्वयं षरीख होते हुये अपनी उंचाई के अनुसार फायलेरिया गोली खाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here