Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की वसूली चरम पर,दिन दहाड़े ढाबा संचालक को उठाकर ले...

आबकारी विभाग की वसूली चरम पर,दिन दहाड़े ढाबा संचालक को उठाकर ले गए,पचास हजार रु की मांग

0

( कलेक्टर एसपी से न्याय की लगाई गुहार)

RO NO - 12784/140

 

रतनपुर– ज़िले में आबकारी विभाग का अवैध शराब बिक्री के नाम पर वसूली अभियान अपने चरम पर है। रतनपुर के गहलोत ढाबा में मात्र दो पौवा देसी शराब मिलने पर ढाबा संचालक से हजारों रु की मांग करने की चर्चा नगर में जगह जगह हो रही है,

उपरोक्त सम्बन्ध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

रतनपुर बाईपास में स्थित गहलोत ढाबा में उड़न दस्ता आबकारी विभाग के अधिकारी शराब बेचने वाले प्लेसमेंट कंपनी का कर्मचारी को साथ लेकर अवैध शराब पकड़ने पहुंचा,तो मौके पर ढाबा कर्मचारी के पीने के लिए रखा हुआ महज दो पाव देशी शराब जो वीडियो फुटेज में है,को बरामद कर पन्द्रह लीटर शराब जब्त करने की बात कहकर पचास हजार रु की मांग ढाबा संचालक से की गई,इसके साथ ही ढाबा संचालक के भाई को उक्त आबकारी अधिकारी कही अन्यत्र जगह लेकर चला गया,जिसे खबर लिखने तक वापस नही लाया गया था,वसूली अभियान में मस्त आबकारी विभाग ने नियम क़ायदे को तिलांजलि देकर ढाबा संचालक आशीष गहलोत के भाई अशोक गहलोत को जबरन वसूली करने की मंशा से पकड़कर अज्ञात स्थान पर ले गई और ढाबा संचालक को जानकारी नहीं दी जा रही। ढाबा संचालक ने यह भी आरोप लगाया कि उसके भाई को बीच सड़क से उठाकर ले गए है। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी आबकारी विभाग की टीम ने ढाबा में छापेमारी की थी। और जब उन्हें शराब नहीं मिला तो ढाबा संचालक को धमकाते हुए 25 हज़ार रुपये की माँग की गई थी। आज ढाबा में काम करने वाले मज़दूरों के लिए लाए गए सिर्फ़ दो पौवा शराब को ज़ब्त कर ले गये। और दो पौवा शराब को दो पेटी दिखाने की धमकी दी गई है।

ढाबा संचालक आशीष गहलोत ने बिलासपुर कलेक्टर एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आबकारी अमले पर ढाबा में अवैध शराब बिक्री करने का दबाव बनाने का सनसनीख़ेज़ आरोप लगाया है। इधर अवैध उगाही की बात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। और किसी तरह मामले को रफ़ा दफ़ा करने की कोशिश जारी है।

**थाने में हुई शिकायत**

उपरोक्त मामले में ढाबा संचालक ने रतनपुर थाने में आबकारी अमला के रवैये की शिकायत कर जांच की मांग की है,

उपरोक्त सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग के अधिकारी मुकेश पांडे से उनके मोबाइल पर फोन कर  जानकारी चाही गई तो उन्होंने ब्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here